यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो कि मृतक की पत्नी है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने प्रेमी को उतारा था मौत के घाट
मैनपुरी (Mainpuri) जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। बताते चले की 22 मार्च 2024 को सर्वेश नाम की एक व्यक्ति का नहर में शव बरामद किया गया था। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया था। वही सर्वेश की पत्नी ने अपने पति की हत्या कर उसकी शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया था। जब पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया तो मामला कुछ और ही सामने निकल कर आया। यहां पुलिस ने सर्वेश की हत्या में शामिल उसकी पत्नी उसके दोस्त और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार करने का काम किया है जिन्होंने मिलकर सर्वेश की हत्या की थी।
हत्या के मामले में पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
औंछा थाने की पुलिस और स्वाट टीम के द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को लेकर जानकारी दी और बताया कि सर्वेश की हत्या का हमारी पुलिस ने खुलासा किया है इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल, रोहित और सुषमा है जो कि मृतक सर्वेश की पत्नी है। इस मामले में पता चला है कि सर्वेश और अनिल एक फैक्ट्री में काम किया करते थे। यहां सर्वेश अपनी पत्नी को लेकर पहुंच गया और वह अनिल के बराबर में रूम में अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। अनिल का सर्वेश की घर पर आना-जाना पहले से ही था। यहां सर्वेश की पत्नी से अनिल का मेलजोल हुआ। फिर दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। सर्वेश फैक्ट्री से अपनी पत्नी के साथ घर वापस आ गया लेकिन अनिल ने सर्वेश की पत्नी को सिम कार्ड दिया था जिससे दोनों की बातचीत हो रही थी। फिर बाद में सर्वेश की पत्नी सुषमा और अनिल ने मिलकर यह प्लान बनाया कि सर्वेश की हत्या कर दी जाए। इसमें उसने अपने दोस्त रोहित को भी शामिल किया और तीनों ने मिलकर सर्वेश की हत्या कर दी। इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा था पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो तीनों के नाम सामने निकल कर आए इसके खिलाफ पुलिस के कानूनी कार्रवाई की और इन्हें जेल तक पहुंचाने का काम किया।