इटावा: पेपर लीक मामले में छात्रों ने किया प्रदर्शन, तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
30

यूपी के इटावा (Etawah) में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। यहां छात्रों ने पेपर लीक मामले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने किया था प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 17 और 18 फरवरी को यूपी के तमाम जिलों में कराई गई परीक्षा को लेकर इटावा (Etawah) में परीक्षार्थी नाराज होते हुए दिखाई दिए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने का काम किया है। बताते चले कि मामला भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है यहां भारी संख्या में छात्र कराई गई पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर काफी नाराज होते हुए दिखाई दिए। छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक किया गया और उसके बाद हम लोग हंगामा करने पर मजबूर हैं।क्योंकि सरकार लगातार वादे करती है कि किसी भी हाल मे पेपर लीक नहीं होगा लेकिन पेपर लीक हो गया इससे पहले भी कई पेपर लीक हो चुके हैं।

परीक्षार्थियों की प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस

भरथना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छात्रों के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर जब इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को ही तो भारत संख्या में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख कुछ छात्र मौके से भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनको चौकी पर लाकर मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया। यहां छात्र एकजुट होकर यूपी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरीके से कानून को हाथ में लेने का काम ना करें। अगर कोई कानून को हाथ में लेने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।