इटावा: ऑटो से टकराई बेकाबू कार, 5 लोग हुए घायल

0
7

यूपी के इटावा (Etawah) में सड़क पर जा रहे ऑटो में तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया गया।

ऑटो में टक्कर लगने के बाद मची चीख-पुकार

इटावा (Etawah) जिले में नेशनल हाईवे पर उस समय एक ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया जब तेज रफ्तार से आ रही कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके बाद ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए। बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्वेता डेरी के पास का है। यहां नेशनल हाईवे 2 पर तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार आगे चल रहे एक ऑटो से जा टकराई। ऑटो में सवार लोगों में चीख पुकार शुरू हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

गाजियाबाद की बताई जा रही कार

इकदिल इलाके से गुजरे नेशनल हाईवे 2 पर कार के द्वारा ऑटो में टक्कर मार जाने के मामले में पता चला है कि कार गाजियाबाद की है और उसके आगे-पीछे दोनों तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है। इस घटना के बाद कार के आगे का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जहां घायलों को भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में भर्ती करने का काम कराया गया है जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा। वहीं पुलिस ने दुर्घटना के बाद कार को अपने कब्जे में ले लिया और चालक से पूछताछ शुरू कर दी।