इटावा: रोडवेज बस से तिजोरी चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

0
36

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने बड़े ही चालाकी से रोडवेज बस से तिजोरी और कैश चोरी करने का काम किया था। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया।

चालाकी से चोरी की गई थी तिजोरी

इटावा (Etawah) जिले में 12/13.11.2023 की रात्रि को थाना सैफई क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोडवेज डिपो से तिजोरी एवं कैश चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 244/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था । घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सैफई से पुलिस टीमों का गठन किया गया था । पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र जलालुदीन, अभियुक्त इकरार अली पुत्र बन्ने खाँ को दिनांक 13.12.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं दिनांक 29.01.2024 को पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त आमीन पुत्र शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था एवं इन सभी से कुल 2,45,000/- रूपये की बरामदगी की गयी थी एवं अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त सलीम पुत्र जलालुद्दीन एवं आफताब पुत्र बन्ने खाँ का नाम प्रकाश में आया था जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी। इसी को लेकर आज 14.02.2023 को माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड स्वीकृत कर अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर चंबल नदी के पास से रोडवेज बस डिपो से चोरी की गयी 01 तिजोरी को बरामद किया गया।

पकड़े गए चोरों को भेजा गया जेल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद सैफई पुलिस के द्वारा तिजोरी और कैश चोरी करने के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। इस मामले में पकड़े गए दोनों चोरों के नाम सामने आए हैं जो कि जनपद इटावा के ही रहने वाले निकले।पकड़े गए दोनों चोरों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से तिजोरी और कैश को चोरी किया गया था। इस मामले में आरोपियों के पास से 245000 नगद बरामद किए गए। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जो भी अपराधी घटनाओं को अंजाम देंगे उनके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।