इटावा: 36 किलो कछुए की कैलोपी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
64

यूपी के इटावा (Etawah) में एसटीएफ पुलिस और वन विभाग की टीम ने दो ऐसे तस्करो को गिरफ्तार किया है जो कि कछुआ की कैलोपी की तस्करी कर रहे थे। इनके पास से पुलिस ने 36 कछुए की कैलोपी बरामद की।

लाखों रुपए की बताई जा रही कैलोपी

इटावा (Etawah) जिले में एसटीएफ पुलिस और वन विभाग की टीम ने मिलकर मुखबिर की सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनमे एक पुरुष और एक महिला शामिल है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 36 किलो कछुआ की कैलोपी बरामद की गई। बरामद की गई कैलोपी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की बताई गई। बताया यह भी गया कि पकड़े गए आरोपी मिलकर लंबे समय से कछुआ की कैलोपी की तस्करी करने का काम कर रहे थे।

बंगाल के लिए ले जाई जा रही थी कैलोपी

वन विभाग के अधिकारी अतुल कांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों तस्कर इटावा के रहने वाले हैं। दोनों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। पकड़े गए दोनों तस्कर कछुआ की केलॉपी को बंगाल में तस्करी क्या करते थे। एसटीएफ और वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कछुआ की कैलोपी की तस्करी की जा रही है। बताया गया कि दंपति जोधपुर हावड़ा ट्रेन के जरिए बंगाल में कैलोपी को लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर टीम पहुंच जाती है और वहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। पूछताछ में आरोपी बताते हैं कि वह पहले कछुओं को पकड़ते हैं फिर उसकी कैलोपी को बाहर निकालते हैं और बाजार में अच्छे दामों में बेचने का काम करते हैं। इस मामले में डीएफओ ने कहा कि इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो जिससे आगे कोई इस तरह की हरकत ना करें।