इटावा: परिवार के दो पक्षों में बिजली के तार को लेकर हुआ झगड़ा तीन लोग घायल

0
10

यूपी के इटावा (Etawah) में बिजली का तार डालने को लेकर परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गए। दोनों में मारपीट इस कदर हुई की दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने शुरू हो गए। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए।

परिवार के लोगों में बिजली के तार को लेकर हुआ था झगड़ा

इटावा (Etawah) जिले में दो परिवार के लोग बिजली का तार डालने को लेकर मारपीट पर उतारू हो गए और परिवार के लोग आपस में ही लड़ाई झगड़ा करने लगे। झगड़ा इस कदर बड़ा की दोनों पक्षों की तरफ तीन लोग घायल हो गए। बताते चले कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटगांव गांव का है। यहां परिवार का एक सदस्य बिजली का तार डालने का काम कर रहा था तभी परिवार का दूसरा पक्ष सामने आ गया जिसने बिजली का तार डालने को लेकर भी बात कर दिया। दोनों में विवाद इस कदर पड़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। वहीं आसपास के खड़े लोगों ने पूरे मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ फिर उसके बाद जैसे तैसे मामले को शांत कराया गया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए।

घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटगांव में परिवार के दो पक्षों के द्वारा हुई मारपीट के मामले में जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां से पुलिस ने तीन लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस मामले में पता चला कि एक पक्ष की तरफ से एक पुरुष और एक महिला घायल हुई है जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से एक युवती घायल हुई है। वही डॉक्टर का कहना है कि तीन लोगों को भर्ती कर लिया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही।