यूपी के इटावा (Etawah) में एक गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो जाने के बाद मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए और जमकर एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया। घटना में दोनों पक्षों की तरफ से 10 लोग घायल हो गए।
मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाये इल्ज़ाम
इटावा (Etawah) जिले में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से कुल मिलाकर 10 लोग घर हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नावली का है। यहां आज दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा की दोनों पक्ष आमने-सामने मारपीट पर उतारू हो गए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष आरोप लगाते हुए बताया है कि मैं पुलिस की तैयारी कर रहा था और दौड़ने के लिए गया तभी इन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया।
घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
इकदिल (Ekdil) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नावली में दो पक्षों के बीच किसी बात पर बात को लेकर हुए झगड़े के बाद वही मारपीट के मामले के बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल अवस्था में पहुंचे जिला अस्पताल में घायलों को लेकर डॉक्टर ने जानकारी दी है कि यहां पर 10 लोगों को भर्ती कराया गया है जिनमें महिला भी शामिल है। जहां लोगों का इलाज किया जा रहा है जिन लोगों की हालत गंभीर है उनको भर्ती कर लिया गया है और बाकी के लोगों को मामूली छोटे हैं जिनका हमारी डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।