इटावा: व्यापार मंडल ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

0
23

यूपी के इटावा (Etawah) में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी को ज्ञापन पत्र देते हुए पुलिस पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की गई।

व्यापारियों को पुलिस कर रही परेशान

इटावा (Etawah) जिले में गुरुवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा एसएसपी को एक ज्ञापन पत्र सौंपते हुए। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने का काम किया गया। बताते चलें कि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप चौहान ने अपने पदाधिकारी के साथ में मिलकर सिविल लाइन पुलिस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि चौगुर्जी में स्थित चौधरी ऑटोमोबाइल के मालिक नरेंद्र चौधरी को मामूली विवाद में पुलिस थाने ले गई और उसके उनकी चप्पल उतरवा कर और मोबाइल लेकर अपराधियों की तरह थाने में बैठा दिया गया। जबकि पुलिस को व्यापारी के साथ इस तरीके का सलूक नहीं करना चाहिए था। पुलिस के द्वारा व्यापारी पर दबाव बनाए जाने को लेकर व्यापारी इस वक्त काफी डरा और सहमा हुआ है।

व्यापारी के खाते से कोतवाल के नाम से रुपए हुए ट्रांसफर

व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चौहान ने दूसरे मामले को लेकर बताया है कि कृष्णा नगर भरथना रोड पर रहने वाले दवा व्यापारी शिवराज सिंह के पास एक फोन आया और उस फोन के जरिए बताया गया कि वह कोतवाल बोल रहे हैं। यहां व्यापारी को डरा धमका कर उसके खाते से ₹90000 अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए गए। वही आगे कहा कि शहर में प्रमुख बाजारों में कुछ महिलाओं के द्वारा गलत आरोप लगाकर व्यापारियों को फसाने का काम किया जा रहा है। इस पर भी गंभीरता के साथ जांच की जाए। इस मामले में व्यापार मंडल ने कहा है कि अगर व्यापारियों को लगातार परेशान किया जाता रहा तो व्यापारी चुपचाप नहीं बैठेगा और प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।