इटावा: परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन सॉल्वर

0
36

यूपी की इटावा (Etawah) पुलिस ने सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। इनके पास से परीक्षा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामान को बरामद किया गया।

पुलिस ने तीन सॉल्वर को परीक्षा के दौरान किया गिरफ्तार

यूपी के इटावा (Etawah) में 18 जनवरी को हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर थी। यहां परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आने वाले लोगों की गंभीरता के साथ तलाशी ली जा रही थी और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दिलवाने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान थाना बढ़पुरा पुलिस शाकुन्तलम इन्टरनेशनल स्कूल पर डियूटीरत थी,इसी दौरान एसओजी/सर्विलांस टीम शाकुन्तलम इन्टरनेशनल पर आयी और अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में एक साल्वर गैंग सक्रिय है जो इसी स्कूल में किसी अभ्यर्थी की जगह बैठकर उसकी परीक्षा देने की फिराक में है । सूचना पर पुलिस कर्मियो द्वारा मुस्तैदी से निगरानी की जाने लगी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति पैसों के लेनदेन को लेकर कृष्णानगर पुल के पास आपस में वाद-विवाद कर रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसओजी/ सर्विलांस टीम एवं थाना बढपुरा पुलिस टीम द्वारा कृष्णा नगर पुल के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया।

एसएसपी ने आरोपियों को लेकर दी जानकारी

बढ़पुरा पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा पकड़े गए सॉल्वर गैंग के आरोपियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि हमारी पुलिस ने तीन सॉल्वर गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की पेपर सॉल्व करवाने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे 07 पुलिस परीक्षा अभ्यर्थी एडमिट कार्ड, एक प्रश्न पुस्तिका, 02 आधार कार्ड, 01 आधार कार्ड की छायाप्रति, 52,000/- रुपये नकद, 08 फोन-पे डेविट/क्रेडिट हिस्ट्री स्लिप, कूटरचित मार्कशीट छायाप्रति, 01 स्विफ्ट कार तथा 04 मोबाइल फोन बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त राजदीप उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं उ0प्र0 पुलिस परीक्षा की सॉल्वर गैंग चलाता हूँ तथा आज भी सॉल्वर हरीकुमार गुप्ता को साथ लेकर अभ्यर्थी लोकेश की द्वितीय पाली की परीक्षा दिलाने लाया था लेकिन मुझे व हरीकुमार गुप्ता को पूरे पैसे नही मिले जिस कारण हरीकुमार गुप्ता परीक्षा मे नही बैठा था । राजदीप ने बताया कि मैं अपने ममेरे बहनोई राज नरायाण प्रताप यादव उर्फ जूली पुत्र कमलेश नि0 चमरौली थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद के साथ मिलकर यह काम करता है । राजनरायण उर्फ जूली एवं अश्वनी निवासी पटना बिहार साथ मिलकर देशबन्धु कोचिंग सेन्टर जो दिल्ली, आगरा , बिहार में चलाते थे । जूली और मैं 15-20 हजार रुपये प्रति पेपर के हिसाव से सॉल्व करने के लिये पढ़े-लिखे लड़कों की व्यवस्था करते है तथा प्रति केन्डीडेट भर्ती कराने के 2-8 लाख रुपये तक लेते हैं । लोकेश यादव द्वारा भी परीक्षा को साल्व कराने के उद्देश्य से हमें 3,62,000/- दिये गये थे । 

सॉल्वर हरी कुमार गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व भी मेरे द्वारा अन्य अभ्यार्थियों की परीक्षा सॉल्वर के रुप में बैठकर सॉल्व करायी गयी है । बरामद स्विफ्ट कार को एमवीएक्ट की धारा 207 के अन्तर्गत सीज किया गया ।