इटावा: अपने ही निकले हत्यारे, पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा

0
50

यूपी की इटावा (Etawah) ने 24 घंटे पहले पति-पत्नी की हत्या के मामले में गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिसमे मृतक का बेटा उसकी पत्नी और ससुर शामिल है।

जमीन को लेकर माता-पिता की कर दी गई हत्या

इटावा (Etawah) जिले के नगला पूठ मे 24 घंटे पहले पति-पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को हुई थी वैसे ही मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंच गए। जहां पर पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीम को गठित कर दिया गया। दोनों टीमों ने मामले को गंभीरता से लिया और 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल एक फावड़ा और ईंट को बरामद किया गया।

फावड़े और ईंट से दंपति की हुई थी हत्या

ग्राम नगला पूठ मे हुए डबल मर्डर के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमे मृतक आसाराम का बेटा उसकी पत्नी और ससुर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा पिता आसाराम धीरे-धीरे हमारी सौतेली मां के साथ मिलकर अपनी जमीन को बेचने का काम कर रहा था। जिसको लेकर हम लोगों ने इसका विरोध किया तो झगड़ा हो गया और उसके बाद हम लोगों ने मिलकर अपनी सौतेली मां और पिता को मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी का कहना है कि अभी दो और लोग फरार चल रहे हैं जिसमें आसाराम की पहली पत्नी और उसका एक दूसरा बेटा भी फरार है। जिनकी लगातार तलाश की जा रही है उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।