यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने एक बार फिर से जनता की मदद करने का काम किया है। एक लड़की तालाब में डूब रही थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को तालाब से बाहर निकाल कर बचाने का काम किया।
लड़की की मदद के लिए तालाब में पुलिस ने लगा दी छलांग
इटावा (Etawah) जिले में एक बार फिर से पुलिस ने के दिलों में अपनी जगह बनाने का काम किया है। अबकी बार महिला पुलिस कर्मी के द्वारा एक लड़की की जान बचाने का काम किया गया है। बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचानक से एक लड़की दौड़ती हुई आई और उसने तालाब में छलांग लगा दी। तभी पुलिस की पीआरबी 1621 के द्वारा गस्त किया जा रहा था उन्होंने देखा कि एक लड़की ने तालाब में छलांग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लड़की को बचाने के लिए तालाब में पुलिसकर्मी कूद गए और तालाब के अंदर से लड़की को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया गया।
बहादुर पुलिसकर्मियों की एसएसपी ने की तारीफ
कोतवाली इलाके में पीआरबी 1621 के द्वारा तालाब में पूरी लड़की को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद महिला पुलिसकर्मी के द्वारा लड़की के पेट में जमा पानी को बाहर निकाला गया और इस घटना के बारे में लड़की के परिवार के लोगों को जानकारी दी गई। वहीं सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां लड़की को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान लड़की के परिवार के लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया। तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी अपनी बहादुर पुलिस टीम की जमकर तारीफ की।