इटावा: सुरेश खन्ना ने सीएम योगी पीएम मोदी को बताया देश के लिए वरदान

0
14

यूपी के इटावा (Etawah) में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। जहां पर उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। तो वहीं उन्होंने अपनी पार्टी की जमकर तारीफ की।

निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे वित्त मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को इटावा (Etawah) में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। वही पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। बताते चलें कि बढ़पुरा इलाके में सैनिक स्कूल बनाया गया है। जिसका उद्घाटन करने के लिए आज योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सैफई हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पर उनका सदर विधायक सरिता भदोरिया ने स्वागत किया। वही सुरेश खन्ना बढ़पुरा इलाके में सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने फीता काट कर स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौजूद रहे।

बीजेपी सरकार की जमकर की सुरेश खन्ना ने तारीफ

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल जीतने जा रहे हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ने चाहिए। आज देश के लोग प्रधानमंत्री के संदेश को आकाशवाणी के तौर पर देख रहे हैं। देश की जनता चाहती है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने। नरेंद्र मोदी को अगर प्रधानमंत्री बनाना है तो सबसे पहले हमारे यहां के एमपी को वोट देना है और उसको जिताना है। वही आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए एक वरदान है। यही लोग उत्तर प्रदेश और देश का कल्याण करेंगे आप लोग इनके साथ में बने रहें।