इटावा: नीट की परीक्षा में छात्रा लाई 432 वां रेंक, एसएसपी ने किया सम्मानित

0
10

यूपी के इटावा (Etawah) में वरिष्ठ परीक्षा संजय कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय पर एक छात्रा को सम्मानित करने का काम किया है। यहां छात्रा नीट में अच्छा प्रदर्शन करती हुए दिखाई दी जिसका मनोबल बढ़ाने के लिए एसएसपी ने उसे सम्मानित किया।

छात्रा को एसएसपी ने अपने कार्यालय पर किया सम्मानित

इटावा (Etawah) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा हमेशा लोगों को हौसला देने का काम करते हुए दिखाई देते रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय पर एक छात्रा को सम्मानित करने का काम किया है। एसएसपी के द्वारा छात्रा को सम्मानित किए जाने के बाद छात्रा भी काफ़ी खुश होती हुई दिखाई दी। बताते चले कि पुलिस मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाली अंजली गौतम नाम की छात्रा ने नीट 2024 का एग्जाम दिया था। यहां अंजलि ने काफी मेहनत की और उसके बाद 720 अंक में से 661 अंक प्राप्त किया जिसके बाद उनकी रैंक 432 पर पहुंच गई। जब इसकी जानकारी एसएसपी को हुई तो उन्होंने अपने कार्यालय पर छात्रा को बुलाया। जहां पर छात्रा ने एसएसपी से मुलाकात की।एसएसपी ने छात्रा का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको सम्मानित करने का काम किया और उनको बधाई भी दी।

माता-पिता को छात्रा ने दिया अपनी सफलता का श्रेय

छात्रा अंजली गौतम के द्वारा नीट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छी रैंक लाने पर छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र मे सफलता के लिये कडी मेहनत जरूरी है । जीवन मे अच्छा करने के लिये सपने जरुर देखें और उन्हे समय रहते पूरे करें। किसी भी परीक्षा मे सफलता प्राप्ति के लिये रोजाना लक्ष्य बनाकर टॉपिक तय करें और उसे प्रत्येक दशा मे पुरा करने का प्रयास करें । कई घंटे लगातार पढ़ने के बजाय कुछ घंटे फोकस के साथ पढ़ाई करें तथा नोट्स जरूर बनायें। बताते चलें कि अंजली गौतम के पिता राकेश गौतम जीआरपी में आरक्षी के पद पर तैनात है। उन्हें अपनी बेटी की सफलता पर काफी गर्व है और उन्होंने भी अपनी बेटी का हौसला बुलंद किया।