यूपी के इटावा (Etawah) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि बच्चे अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से चली जा रहे हैं ऐसे में आज हम उनको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनको वह अपनाकर अपने बच्चों पर कंट्रोल कर सकेंगे।
ऑपरेशन मुस्कान ने माता-पिता के चेहरे पर लौटाई खुशी
इटावा (Etawah) जिले में माता-पिता के डांटने पर बच्चों के द्वारा घर से चले जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला जहां पर एक बच्ची के घर से चले जाने को लेकर पुलिस से उनके माता-पिता ने शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और गुमशुदा बच्ची को बरामद करने का काम किया। पुलिस टीम को मिली गुमशुदा बच्ची को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय पर बच्ची की माता-पिता को बुलाया और उनको उनकी बच्ची सुपुर्द कर दी। इस दौरान अपनी बच्ची को पकड़ बच्ची के माता-पिता के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।
बच्चों के माता-पिता को एसएसपी ने दीं सलाह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बच्चों के माता-पिता को कुछ सुझाव दिए हैं। जिसके तहत उन्होंने कुछ नियम बताए हैं जिसका अगर लोग पालन करते हैं तो उनके बच्चे घर से कम भागेंगे।
1. बच्चे के गुस्से को कंट्रोल करने के लिए आपको सबसे पहले गुस्से का कारण समझाना चाहिए और उसके अनुरूप व्यवहार करना चाहिए । अगर आपका बच्चा किसी चीज को लेकर गुस्सा कर रहा है, तो आपको उन्हें प्यार से समझाना चाहिए ।
2. अगर आपका बच्चा बिना किसी कारण के गुस्सा कर रहा है, तो उसे थोड़ी देर अकेला छोड़ दें। 3. अगर दोस्तों से अलग होने पर या घर बदलने के कारण बच्चे में गुस्सा है, तो आप उनसे प्यार से बात करें और उन्हें नयें दोस्त बनाने में मदद करें।
4. बच्चे को कभी मारें नहीं, इससे वह और अधिक चिड़चिड़े हो सकते हैं ।
5. अगर बच्चे को कोई बीमारी है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और इलाज करवाएं ।
6. मेले,बाजार,किसी कार्यक्रम अथवा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाते समय अपने बच्चो का विशेष ध्यान रखे ।