इटावा (Etawah) में होली से पहले पुलिस टीम ने लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटाने का काम किया है। पुलिस टीम ने 101 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को वापस लौटाई तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।
101 मोबाइल फोन की कीमत 25 लाख रुपए
इटावा (Etawah) जिले की पुलिस हमेशा लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटाने का काम करती रही है। एक बार फिर से पुलिस ने लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटाने का काम किया है। जनपद के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए मोबाइल फोन को एसओजी टीम और सर्वलांस की टीम ने बरामद किए हैं। बरामद हुए मोबाइल फोन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपने पुलिस लाइन में जिन लोगों के मोबाइल फोन थे उनको बुलाया और जिन लोगों के मोबाइल थे उनका मोबाइल देने का काम किया गया और उनके चेहरे पर खुशियां लौटाई गई। वही मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
मोबाइल फोन के बारे में एसएसपी ने दी जानकारी
एसओजी टीम और सर्वलांस टीम के द्वारा बरामद हुए मोबाइल फोन के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन लोगों के मोबाइल गिर जाती है या फिर गुम हो जाती हूं। उनसे संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज होती है और उसके बाद हमारी सर्वलांस टीम और एसओजी टीम उनको ढूंढने का काम करती है जब मोबाइल इकट्ठे हो जाते हैं तो जिन लोगों के मोबाइल होते हैं उनको बुलाया जाता है और उनका मोबाइल देने का काम किया जाता है। मुझे अच्छा लग रहा है की होली से पहले उनके चेहरे पर खुशियां दिखी हैं। जिन लोगों के मोबाइल फोन गुम हो गए थे उनके मोबाइल फोन अब उनके पास पहुंच गए हैं। हमारी पुलिस आगे भी लोगों की मदद करने का काम करती रहेगी।