इटावा: मालगाड़ी के डिब्बो से निकला धुंआ, दमकल की टीम ने पाया काबू

0
16

यूपी के इटावा (Etawah) में भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगियों से अचानक धुआं निकलने लगा। जब इसके बारे में रेलवे की टीम को पर चला तो उन्होंने दमकल की टीम को सूचना दी और आग पर काबू पाया गया।

स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की दो बोगियों से निकल रहा था धुंआ

इटावा (Etawah) जिले में अचानक से रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के दो डिब्बो में से धुंआ निकलने लगा। डिब्बो में से धुंआ निकलने के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने डिब्बो में लगी आग के बारे में दमकल विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते चले कि मामला शहर इटावा से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर भरथना रेलवे स्टेशन का है। यहां एक मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी हुई थी तभी अचानक से उसकी दो बोगीयीं में से धुंआ निकलने लगा। वही रेलवे की टीम ने बोगियों से निकल रहे धुएं के बारे में दमकल विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद बोगियों में लगी आग पर काबू पाया।

बंदर की करंट की चपेट में आने से बोगियों से निकला था धुंआ

भरथना इलाके में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की दो बोगियों के अंदर से धुंआ निकलने के मामले में पता चला कि टूंडला से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई थी तभी उसके दो बोगियों में से धुंआ निकला। जब पास आकर देखा गया तो पता चला कि एक बंदर OHE लाइन की चपेट में आ गया था जिसके बाद बंदर की तो मौत हो गई और उसी के बाद ट्रेन की बोगियों के अंदर से धुंआ निकलने लगा। गनीमत यह रही कि आग ज्यादा नहीं भड़की और समय रहते मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बोगियों से निकल रहे धुएं पर काबू पाया।