यूपी के इटावा (Etawah) में समाजवादी पार्टी के बदायूं से बनाए गए लोकसभा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कहा कि जनता को भारतीय जनता पार्टी की सरकार परेशान करने का काम कर रही।
बदायूं में जनसंपर्क के लिए रवाना हुए शिवपाल
लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को बदायूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी पद के लिए घोषित किए जाने के बाद शिवपाल यादव अपने जनपद इटावा (Etawah) से बदायूं के लिए आज रवाना हो गए यहां उनके द्वारा जनसंपर्क चलाया जाएगा। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए मीडिया के द्वारा पूछे गए नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू हो जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे लागू करके जनता को परेशान करने का काम किया है। सरकार शुरू से ही जनता को परेशान करने का काम करती रही है। इस सरकार की जनता काफी परेशान है।
शिवपाल ने सीएम योगी के बयान पर दिया जवाब
फर्रुखाबाद जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनसभा को संबोधित किए जाने के दौरान कहा था कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में राम भक्तों पर गोली चलवाने का काम किया था लेकिन आज उनका दर्शन कराए जा रहे हैं। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह बात काफी पुरानी हो चुकी है इस बात से कोई भी मतलब नहीं है। हम लोगों ने कोर्ट के आदेश का पालन किया था। आप सबको पता है कि चुनाव नजदीक आ गया है तो अब यह लोग इस तरीके की बाते करेंगे। इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है बस लोगों को भटकाने का काम करते हैं।