यूपी के इटावा (Etawah) मे सदर एसडीएम विक्रम राघव लोकसभा चुनाव से पहले कड़ाके की ठंड में बूथों का निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां उन्होंने मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर बीएलओ से मुलाक़ात की और कहां की जो भी व्यक्ति 18 साल का हो गया है उसका मतदाता कार्ड बनाया जाए।
मतदाता सूची को देखने पहुंचे एसडीएम
इटावा (Etawah) जिले में जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जो भी युवा 18 साल का हो गया है तो वह अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते। जिसको लेकर जनपद के तमाम इलाकों में बूथ बनाए गए हैं जहां पर लोग अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसी को लेकर सदर एसडीएम विक्रम राघव जनपद के तमाम इलाकों में पहुंचे जहां पर उन्होंने बूथों पर पहुंचकर। वहां का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद बीएलओ से मुलाकात की और कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में जोड़ा जाए जो 18 साल से अधिक उम्र के हो चुके हैं।
युवाओं से की जा रही मतदाता कार्ड बनवाने की अपील
जिले में समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जाता रहा है कि 18 साल की होने पर आप मतदान करने हकदार बन जाएंगे। जिसको लेकर जिला अधिकारी से लेकर तमाम अधिकारी लोगों से यही अपील करते हुए आ रहे हैं कि जो लोग 18 साल की उम्र के हो गए हैं वह लोग अपना मतदाता कार्ड बनवा ले और अपने मत का उपयोग करें। वही जगह-जगह पर बीएलओ कैंप भी लगाए गए हैं जहां पर लोग अपना नया मतदाता कार्ड बनवा सकते हैं और अगर किसी के मतदाता सूची में नाम गलत है तो उसको सही करवा सकते हैं।