इटावा: समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप

0
10

यूपी के इटावा (Etawah) में समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मनोज पोरवाल पहले से ही समाजवादी पार्टी को छोड़ चुके हैं और उन्होंने पहले बीएसपी का दामन थाम लिया था और बाद में अब वह भारतीय जनता पार्टी में चले गए हैं। बीजेपी के लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

सपा जिला अध्यक्ष ने मनोज पोरवाल को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

इटावा (Etawah) जिले के भरथना में रहने वाले मनोज पोरवाल ने अपने पार्टी के समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामें जाने को लेकर समाजवादी पार्टी को आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़े। यहां समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मनोज पोरवाल का समाजवादी पार्टी से कोई भी लेना देना नहीं है। बताते चलें कि मनोज पोरवाल पिछली साल हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट मांगा था लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देते हुए बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था और बीएसपी के सिंबल से नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। यहां उनकी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुल्लू के सामने करारी हार हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है और अपने समर्थकों को भी पार्टी में शामिल कर लिया है।

झूठी खबर फैलाने को लेकर सपा जिला अध्यक्ष ने कही अपनी बात

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज पोरवाल और उनके समर्थकों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के द्वारा पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और बताया गया कि यह खबर को जोरों से फैलाई जा रहा है और बताया जा रहा है कि मनोज पोरवाल ने समाजवादी पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। लेकिन असल में मनोज पोरवाल ने बहुत पहले ही समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया था और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। उनका समाजवादी पार्टी से कुछ भी लेना देना नहीं था। मनोज पोरवाल समाजवादी पार्टी को पहले ही छोड़ चुके थे और उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन बीएसपी को छोड़कर थामा है। लगातार कुछ झूठी खबरें फैलाने का काम किया जा रहा था वह बताया जा रहा था कि सपा छोड़कर मनोज पोरवाल ने भाजपा ज्वाइन कर लिया तो इसी को लेकर मुझे यह जानकारी देनी पड़ी।