इटावा: डकैती की योजना बना रहे थे लुटेरे, तभी पहुंच गई पुलिस कर लिया गिरफ्तार

0
20

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए लुटेरे कार में बैठकर लूट की योजना बना रहे थे तभी पुलिस पहुंच गई और लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए लुटेरे

इटावा (Etawah) जिले में लूट-चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। वहीं पर इस पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद पुलिस लगातार लुटेरों को पकड़ने के लिए धड़ पकड़ अभियान चला रही है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच अभियुक्तों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास लूट के वक्त इस्तेमाल किए जाने वाले सामान और एक कार बरामद की गई है।

लुटेरों के पास से बरामद किया गया सामान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी कोतवाली पुलिस को 26 तारीख को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के रामलीला मैदान में कार में बैठकर लूट की योजना बना रहे हैं। जैसे ही हमारी कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी हुई वैसे ही एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई जहां पर घेराबंदी करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों तथा कार की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 तमन्चा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 छुरा नाजायज व 9200/- रूपये, 17 अदद मोबाइल, 01 प्लास, 01 पेचकस, 01 कैंची, 01 रॉड, 02 आरी पत्ता, 01 टार्च तथा 01 चाभी का गुच्छा बरामद किया गया । जिसके संबंध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग डकैती की योजना बना रहे थे साथ ही बताया कि हम लोग घूम फिरकर आने जाने वाले लोगों के मोबाइल चुरा लेते है और बाद मे उन्हे चलते फिरते राहगीरो को सस्ते दामो पर बेचकर धन लाभ अर्जित करते है । वहीं पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।