यूपी के इटावा (Etawah) में दवा लेने गए एक के रिटायर सब इंस्पेक्टर की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
साइकिल से दवा लेने निकले थे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर
इटावा (Etawah) जिले में घर से दवा लेने के लिए निकले एक रिटायर सब इंस्पेक्टर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के बारे में बताया गया कि सराय भूपत के रहने वाले रामनरेश अपने घर से दवा लेने के लिए साइकिल से निकले हुए थे। घर से दवा लेने के लिए की तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिला।
घटना से परिवार के लोगों में मचा कोहराम
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत विचारपुरा इलाके से गुजरी रेलवे लाइन पर रिटायर रामनरेश के शव को कुछ लोगों पढ़ा हुआ देखा। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त करने की कोशिश की तो पता चला शव रामनरेश का है जो कि रिटायर सब इंस्पेक्टर हैं। इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई तो उन्होंने बताया कि रामनरेश घर से दवा लेने के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं आए। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।