यूपी के इटावा (Etawah) में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे यहां पर उन्होंने कहा की भगवान राम सभी के हैं और हम भगवान राम को दिल और जान से बहुत मानते हैं।
बीजेपी भगवान राम को भी लोगों से करना चाहती है अलग
इटावा (Etawah) जिले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। यहां पर उनका कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। आगे उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि बीजेपी के लोग भगवान राम को भी जनता से अलग करना चाह रहे हैं। हमें अगर राम मंदिर के लिए निमंत्रण नहीं मिला तो क्या हुआ हम आगे मंदिर जाएंगे।
कोर्ट के फैसले के बाद बन रहा राम मंदिर
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने राम मंदिर को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। ऐसे में अगर किसी की भी सरकार होती तो मंदिर जरूर बनता है। आगे उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के लोग राम मंदिर का उद्घाटन कर बोट बैंक बढ़ाना चाहते हैं लेकिन जनता समझदार है। जनता भारतीय जनता पार्टी से काफी परेशान हो चुकी है अब वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी।