इटावा: रामगोपाल यादव बोले- बीजेपी को मिलेंगी 200 से कम सीटें

0
26

यूपी के इटावा (Etawah) में सभा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर एक बयान दिया है उन्होंने कहा कि बीजेपी अबकी बार 200 से ज्यादा सीटें जीतने नहीं जा रही है। जनता ने बीजेपी को समझ लिया है।

मुख्यमंत्री की तैयारी में लगे केशव प्रसाद मौर्य

इटावा (Etawah) जिले के सैफई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव पहुंचे। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन को सबसे अधिक सीटे अबकी बार मिलने वाली है। तो वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधने का काम किया। यहां उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अंदर ही अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने की तैयारी कर रहे हैं और खुद मुख्यमंत्री के पद पर बैठने में लग गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी जीतने की बात कर रही है लेकिन अबकी बार बीजेपी बहुत बुरी तरीके से हारने वाली है।

200 सीटों तक नहीं पहुंचेगी भाजपा

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। लेकिन असल में भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 200 से कम सीटें जीतेगी। वही रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि उनको हारने वाला कोई भी नहीं है। आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता परेशान हो चुकी है सरकार ने जिन वादों को लेकर सत्ता हासिल की थी उनको सरकार भूल चुकी है। देश में लगातार महंगाई-बेरोजगारी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। अबकी बार जनता ने पूरी तरीके से मन बना लिया है और वह भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगी।