इटावा: केदारेश्वर मंदिर पर पहुंचे रामगोपाल यादव

0
64

यूपी के इटावा (Etawah) में बन रहे केदारेश्वर महादेव मंदिर का ज्यादा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुंचे जहां पर उन्होंने मंदिर में चल रहे काम को दिखा। इस दौरान उनके साथ सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल यादव भी मौजूद रहे।

केदारेश्वर मंदिर में कामकाज देखने पहुंचे रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा लाइन सफारी के पास में केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। कुछ दिन पहले केदारेश्वर महादेव मंदिर के बारे में कोई भी नहीं जानता था लेकिन अचानक से अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने जनपद में भव्य केदारेश्वर महादेव मंदिर बनवा रहे हैं। मंदिर के चर्चा में आने के बाद लोग इस मंदिर को देखने के लिए पहुंचने लगे लेकिन उनको रोक दिया गया। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और पूर्व में सपा से जिला अध्यक्ष गोपाल यादव पहुंचे। यहां उन्होंने केदारेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य को दिखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा।

प्रदेश में मंदिर बनवाने पर चल रही राजनीति

केदारेश्वर महादेव मंदिर को लेकर माना जा रहा है कि अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के नाम पर हिंदू वोट बटोरना चाहती है तो उसी तरीके से अखिलेश यादव भी केदारेश्वर महादेव मंदिर के सहारे हिंदू वोट बटोरने की कोशिश कर सकते हैं। अखिलेश यादव भी जा रहे हैं कि जल्द से जल्द यह मंदिर बनकर तैयार हो जिससे लोग केदारेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर दर्शन कर सकें। बता दे कि केदारेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित करने के लिए शिला भी समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंच चुकी है। यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव और सांसद जया बच्चन समेत अन्य लोगों ने शिला की पूजा पाठ की।