यूपी के इटावा (Etawah) जिले के सैफई में मुलायम सिंह का परिवार आज फूलों की होली मना रहा है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधने का काम किया।
रामगोपाल बोले बुराइयों को हो खात्मा
इटावा (Etawah) जिले के सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह का परिवार हर साल बड़े ही धूमधाम के साथ होली मनाता है। इस बार भी मुलायम परिवार धूमधाम के साथ फूलों की होली मनाता हुआ दिखाई दिया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। रामगोपाल बोले जैसे होलिका का प्रह्लाद ने खात्मा कर दिया था उसी तरीके से बुराइयों का भी खात्मा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में ऊपर से लेकर नीचे तक बुराइयां फैली हुई है। बीजेपी की सरकार ने पूंजीपतियों को देश की पूंजी सौंप दी है। आज देश का हर व्यक्ति परेशान है अपना त्यौहार होली अच्छे से नहीं बन पा रहा है। लोगों के पास रंगों के लिए पैसा नहीं है लोग खीर नहीं बन पा रहे हैं ऐसे में लोग बीजेपी सरकार को हटाने का काम करेंगे।
फूलों की होली में हमेशा मौजूद रहता है मुलायम परिवार
देश की पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव हर साल होली का त्यौहार अपने पैतृक गांव सैफई में आकर मनाया करते थे। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे अखिलेश यादव भाई शिवपाल यादव समेत पूरा यादव परिवार मौके पर मौजूद रहा करता था। इसी को लेकर हर साल यादव परिवार एक साथ सैफई में मौजूद रहता है और यहां फूलों की होली हर्षोउल्लास के साथ मनाता है। इस बार इस फूलों की होली में सैफई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, समेत मौके पर यादव परिवार मौजूद रहा।