इटावा: नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

0
28

यूपी के इटावा (Etawah) में नए साल को लेकर पुलिस के तरफ से शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर जो भी लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए दिखाई दिए उनका पुलिस ने चालान काटा।

पुलिस ने थर्मामीटर से की वाहन चालकों की जांच

इटावा (Etawah) जिले मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद नए साल को लेकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ ओर सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोक कर थर्मामीटर से जांच कर रही है कि वाहन चलाने वाले चालक शराब पीकर वाहन तो नहीं चला रहे हैं। अगर कोई भी शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया जा रहा है तो उसका सीधा चालान काटा जा रहा।

पुलिस ने कई वाहनों के काटे चालान

शहर में जगह-जगह पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की थर्मामीटर से जांच की जा रही है। वही आज पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर थर्मामीटर से जांच की गई तो चार लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए। जिनका पुलिस ने चालान काटा। वही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह शराबी कर वाहन ना चलाएं। ऐसा करने से आप दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं।