यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस के द्वारा एक चोरी की घटना का खुलासा किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको जेल पहुंचाया।
चोरो ने महिला के घर पर चोरी की घटना को दिया था अंजाम
इटावा (Etawah)जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के आदेश के बाद लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत पुलिस को सफलता भी मिलती हुई दिखाई दे रही है।ऐसा ही कुछ जसवंत नगर इलाके में देखने को मिला है जहां पर पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि पीड़ित महिला अनीता निवासी बिलासपुर थाना जसवंत नगर के द्वारा 15 जून 2024 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि नाम दर्ज लोगों ने उसके घर में घुसकर चोरी की घटना की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने यहां मामले को गंभीरता से लिया और दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया।
पुलिस ने चोरों के पास से बरामद किया चोरी का सामान
जानकारी के अनुसार महिला के द्वारा जैसे ही पुलिस को प्रार्थना पत्र मिला वैसे ही पुलिस एक्टिव हो गई और चोरों की तरह शुरू कर दी। पुलिस को आपराधिक सूचना मिली कि चोरी की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्त रेलवे रोड के पास में खड़े हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से दोनों चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिसमें पकड़े गए एक चोर का नाम नीरज है तो दूसरे का नाम शंकर है। दोनों ही महिला के गांव के ही रहने वाले हैं। चोरों के पास से पुलिस ने महिला के घर से चुराया हुआ सभी सामान बरामद कर लिया है। वहीं पकड़े गए चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाने का काम किया।