यूपी की इटावा पुलिस ने 10 जनवरी को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए इस मामले में महिला के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया।
सब्बल से भाई ने बहन के ऊपर किया था हमला
इटावा जिले में पुलिस ने एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चले की मामला भरथना थाना क्षेत्र के सुजीपुर इलाके का था। यहां पर 10 जनवरी को संतोष कुमार और उसकी बहन गुड्डी देवी के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच कहासुनी इस कदर बड़ी की संतोष ने अपनी बहन के ऊपर सब्बल से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया था बाद में पुलिस ने उसको गहरा बंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के बीच बातों-बातों में हो गया था झगड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 10 जनवरी को गुड्डी देवी और उसके भाई संतोष के बीच कहासुनी हो गई थी और उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुड्डी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी ने बताया है कि घटना वाले दिन दोनों लोग नशे में थे जिस दौरान दोनों के बीच पुरानी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और संतोष ने अपनी बहन के ऊपर सब्बल से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना में आरोपी को हमारी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करते हुए उसको जेल तक पहुंचाने का काम किया गया।