यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने जली हुई लाश का 72 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला।
खेत में आग से सुलगता मिला था महिला का शव
इटावा (Etawah) जिले के वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छितौनी में 72 घंटे पहले एक खेत में सुलगती हुई एक लाश बरामद हुई थी। इस घटना के बाद से पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया था। इस घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी के तरफ से चार टीमों को गठित किया गया था। वही शव का फोटो भी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया था। इसी कड़ी में पता चला कि बकेवर थाना क्षेत्र में पीड़ित बाबू राम के द्वारा थाने में शिकायत पत्र दिया गया था और बताया गया था कि उसकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है और शव को कहीं गुम कर दिया है। इस महिला के पति से पूछताछ की तो वह घबरा गया और उसने अपना जुर्म कबूला।
पकड़े गए आरोपी को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने 72 घंटे के अंदर जली हुई लाश का खुलासा कर दिया है और इसमें पता चला है की जली हुई लाश एक महिला की है। इस मामले मे पकडे गये अभियुक्त से पुलिस टीम ने पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी कमरा बनवाने को लेकर कलह करती रहती थी जिस कारण दोनों में विवाद होता रहता था इसी के चलते दिनांक 08/09.02.2024 की रात्रि को उसकी पत्नी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली तथा इसका जब उसे पता चला तो पुलिस को गुमराह करने के लिये उसने अपनी पत्नी के शव को छितौनी में खाली पड़े खेत में जला दिया और थाना वैदपुरा पर उसके घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में झूठी सूचना दे दी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।