यूपी के इटावा में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 9 लाख 50 हजार रूपये बरामद करने का काम किया है। जिसे जिला कोषागार में जमा करा दिया गया वहीं जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।
मैनपुरी-इटावा बॉर्डर पर चलाया जा रहा था चेकिंग अभियान
इटावा जिले में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी अवनीश राय ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में मैनपुरी इटावा बॉर्डर सीमा चौकी क्षेत्र जोनैई मैं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान जिसमें विमलेश कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम श्याम नगर कोकाबली थाना जसवंत नगर के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए नगद एवं वाहन संख्या यूपी 75 AP 8698 बलेनो कार से ₹800000 नगद इस प्रकार कुल बरामदगी चेकिंग के दौरान 9,50,000/- रुपये नगद बरामद किया गया एवं बरामद रुपयों को कोषागार इटावा में जमा कराया गया ।
अधिकारी भी लोकसभा चुनाव को लेकर इलाकों का ले रहे जायजा
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में अधिकारियों के द्वारा इलाकों का शहर चली जा रहा है जिससे शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सके। वहीं जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा लगातार शहर और ग्रामीण इलाकों का जायजा ले रहे हैं लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह भयमुक्त होकर अपना मतदान करें। अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का काम भी किया जाएगा।