यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने नहर में डूबे एक बच्चे का 15 घंटे के बाद शव को बाहर निकाल लिया है। बच्चा अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था तभी वह पानी में डूब गया था। पुलिस की काफी खोजबीन के बाद बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया।
दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था कृष्णा
इटावा (Etawah) जिले में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कुछ लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए स्विमिंग पूल तो कुछ लोग नहर में नहा कर भीषण गर्मी से बचना चाह रहे। लेकिन यहां एक बच्चे की नहाने के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर पता चला कि मोहल्ला करमगंज इलाके का रहने वाला कृष्णा अपने दोस्तों के साथ में कल चितभवन नहर में नहाने के लिए आया था। यहां उसके साथ ही उसके साथ में नहा रहे थे तभी अचानक से कुछ बच्चे नहर में डूबने लगे तो वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां से उन्होंने कुछ बच्चों को तो बचा लिया। लेकिन कृष्णा कहीं लापता हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आज कृष्णा के शव को बरामद किया।
बच्चे की मौत से परिवार में छाया मातम
इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चित भवन नहर में डूबे 15 साल के कृष्ण नाम के बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पता चला है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लापता बच्चे का शव नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने नहर में कूद कर बच्चे के शव को बाहर निकालने का काम किया। बताया गया कि बच्चे का तकरीबन 15 घंटे बाद शव बरामद किया गया है। बच्चे का शव मिलने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।