इटावा: पुलिस ने पकड़ा 75 लाख का गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

0
48

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लाखों रुपए का अवैध गांजा बरामद करने का काम किया। इसी के साथ-साथ पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

इटावा (Etawah) में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना वैदपुरा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर गस्त की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 01 गाँजे से भरा हुआ ट्रक इटावा से होकर जनपद मैनपुरी की ओर जा रहा है एवं एक्सयूबी-300 कार द्वारा उस ट्रक की रैकी की जा रही है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत छिमारा रोड पर चैकिंग की जाने लगी, इसी दौरान आईटीआई की ओर से आ रही एक्सयूबी-300 कार एवं ट्रक को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके ट्रक एवं कार चालक सहित कुल 03 अभियुक्तों को सैफई रोड छिमारा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

तस्करों के बारे में एसएसपी ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी और बताया कि हमारी पुलिस ने 12 चक्का ट्रक से 2 कुंतल 16 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी मार्केट में कीमत 75 लाख रुपए बताई गई। हमारी पुलिस ने पकड़े गए तस्करो से पूछताछ की तो तस्कर वीरेश ने बताया कि यह गांजा रायगढ़ा उड़ीसा से सस्ते दामों में खरीदकर उस गांजे को कैमिकल पाउडर की बोरियों में रखकर अन्य राज्यों में मंहगे दामों में बेचने का काम करता हूँ ओर मेरा पुत्र गौरव व उसका मित्र सचिन एक्सयूबी-300 गाड़ी से घूमकर पुलिस प्रशासन की लोकेशन मुझे देते हैं। फिलहाल में पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।