इटावा: पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा, तमंचा बरामद

0
6

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक चोरी की बाइक को बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अभियुक्त

इटावा (Etawah) जिले में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में लगातार पुलिस अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ जसवंत नगर इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार करने का काम किया है। बताया गया कि पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी कचोरा बाईपास के पास एक बाइक आते हुए दिखाई जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो अभियुक्त बाइक को लेकर भागने लगा। वही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

चोर ने आगरा से चोरी की थी बाइक

जसवंत नगर पुलिस के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से जब पुलिस ने पूछाताछ की तो उसने बताया कि जो उसके पास बाइक है वो उसने गंगाराम नर्सिंग होम आगरा से चुराई है। बाइक को मैंने 13 मई को चोरी किया था। पकड़े गए आरोपों की पुलिस ने तलाशी लिए तो उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामद हुई बाइक की एत्मादपुर थाना जिला आगरा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम देवेंद्र कुमार बताया है। आगे बताया है कि वह नगला गुदे थाना कुदरकोट जिला औरैया का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसको जेल पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here