इटावा: पुलिस ने पकड़ी 3 शातिर चोर महिलाएं, यात्री बनकर लोगों से करती थी चोरी

0
68

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस के द्वारा तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जो की भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर लोगों के सामान को चोरी कर लिया करती थी और मौके से फरार हो जाती थी।

यात्री बनाकर चोरी की घटनाओं को महिलाएं देती थी अंजाम

इटावा (Etawah) जिले में चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन महिलाओं को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि काज़ी पेट्रोल पंप भरथना ओवर ब्रिज पुल के नीचे कुछ महिलाएं बैठी हुई है जो की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकती हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां से तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई महिलाओं से लोगों के पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया।

पकड़ी गई महिलाओं के पास से बरामद हुआ चोरी का सामान

कोतवाली पुलिस के द्वारा पकडी गयी तीनों महिला अभियुक्तागण से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 कपडे का झोला जिसमें 04 मर्दाना पर्स जिसमें कुल 2910/- रुपये, 02 छोटी टार्च, 02 छोटी कैंची, 02 हाफ ब्लेड, 01 सफेद धागे की रील, 02 लेडीज पर्स जिसमें कुल 340/- रुपये बरामद किये गये, जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग रेलवे स्टेशन तथा टैम्पों आदि में बैठकर भीड-भाड में घुसकर लोगो की जेब काटती है व टैम्पों में बैठी महिलाओं के बैग में रखे जेवरात व पर्स भी चुरा लेती है तथा चोरी किया सामान भी हमने रेलवे स्टेशन इटावा व इकदिल के भीड-भाड वाले स्थानों से चोरी किया है। वहीं पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।