इटावा पुलिस बनी अंधे बुजुर्ग का सहारा, सही सलामत पहुंचाया घर

0
34

यूपी के इटावा (Etawah) में एक बार फिर पुलिस ने एक व्यक्ति की मदद कर लोगों के अंदर प्यार की भावना कायम करने का काम किया। यहां पर पुलिस ने अंधे बुजुर्ग को सही सलामत घर तक पहुंचाने का काम किया। जिसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस का धन्यवाद किया।

पुलिस ने भटके अंधे बुजुर्ग को पहुंचाया घर

इटावा (Etawah) मे पुलिस लगातार लोगों की मदद कर उनके दिलों में पुलिस के प्रति मोहब्बत जगाने का काम कर रही है। लगातार पुलिस एक फोन पर ही लोगों की मदद करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां 80 साल का एक बुजुर्ग अतर सिंह जो कि आंखों से अंधे हैं और वह अपने रिश्तेदार के घर पैदल जा रहे थे। तभी अचानक से वह रास्ता भटक गए और गलत रास्ते पर निकल पड़े। अतर सिंह बारिश से भीगते हुए आगे की तरफ बड़े और उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आया। जिसके बाद यूपी डायल 112 को सूचना दी गई की कि एक अंधा बुजुर्ग रास्ता भटक गया है और वह अपने घर तक पहुंचना चाहता है। जिसके बाद यूपी डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां बुजुर्ग को घर तक सही सलामत पहुंचाया गया।

घर पहुंचने पर अंधे बुजुर्ग ने पुलिस का किया धन्यवाद

अंधे बुजुर्ग अतर सिंह रिश्तेदारों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुजुर्ग ग्राम चीकना थाना चकरनगर इलाके का रहने वाला है। उसके परिवार में कोई नहीं है वह हमारे यहां आना चाहता था। लेकिन रास्ता भटक गया और बाद में यूपी पुलिस अंधे बुजुर्ग अतर सिंह को हमारे पास सही सलामत लेकर पहुंची। पुलिस टीम के तरफ से एक सराहनीय कार्य किया गया है इसके लिए हम टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।