इटावा: पुलिस ने 73 मोबाइल के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

0
10

यूपी के इटावा (Etawah)में पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके पास से पुलिस ने 73 मोबाइल के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद किया। पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

चोरों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को दिया था अंजाम

इटावा (Etawah) जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की लगातार पुलिस कोशिश करते हुए दिखाई दे रही है। जिसके तहत पुलिस को सफलता भी मिल रही है। वही इकदिल पुलिस को भी एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में की गई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है। इस खुलासे के तहत पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम भी किया। बताते चले कि वादी ऋषि यादव के द्वारा 21 जून 2024 को इकदिल पुलिस को जानकारी दी गई थी कि अज्ञात 3 चोरों ने मेरे पास से तमंचे के बल पर 74000 नगद और एक मोबाइल को छीन लिया है। इसी के साथ-साथ दूसरा मामला प्रवीण कुमार की तरफ से सामने आया जहां पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनकी फैक्ट्री में रखें कपड़ों को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया तभी पुलिस को सूचना मिली की चोरी की अलग-अलग घटनाओं में दोषी पाए गए तीन चोर एक बाइक पर सवार होकर चितभवन इलाके के पास से आ रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों चोरों को रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक चोर भागने में सफल रहा।

पुलिस ने लुटेरों के पास से बरामद किया सामान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की नाम पता पूछते हुये तालाशी ली गयी तो अभियुक्त विकास गोयल के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 21500/- रूपये व 01 मोबाइल बरामद किया गया एवं अभियुक्त असित उर्फ धुनुआ के कब्जे से 01 प्लास्टिक की बोरी तथा 16,500/- रुपये बरामद किये गये । प्लास्टिक की बोरी में रखे सामान में 73 मोबाइल नये पुराने, 11 चार्जर, 27 मोबाइल बैटरी, 04 इयर फोन, 03 ब्लूटूथ स्पीकर, 01 मोटरसाइकिल पैसन प्रो, मोटरसाइकिल के पार्टस, 15 लोवर, 10 टी शर्ट बरामद की गयी । बरामदगी के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने मिलकर ग्राम केशोपुरकलां में स्थित कपडों की फैक्ट्री से लोवर टी शर्ट तथा रुपयों के संबंध में बताया कि हमने यह रुपये भरथना रोड स्थित मंजुला पेट्रोल पम्प से चोरी किये थे और बताया कि थाना बसरेहर स्थित मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी किये तथा मोटरसाइकिल भी वहीं से चोरी की थी। वहीं पकड़े गए दोनों चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। वही फरार हुए चोर की तलाश भी शुरू कर दी गई।