यूपी की इटावा (Etawah) पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिनमें से तीन बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई पाई गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
इटावा (Etawah) जिले के जसवंत नगर मे पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को दो बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस के द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है जिनमें से तीन मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई।
एसएसपी ने वाहन चोरों के बारे में दी जानकारी
पुलिस के द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। ज़ब इनसे पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि यह दोनों मोटरसाइकिल उनके द्वारा जनपद फिरोजाबाद एवं जनपद मैनपुरी से चोरी की गयी हैं जिन्हें वह फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे हैं, कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों मिलकर अलग-अलग जनपदों से मोटर साइकिल चोरी कर उन्हें औने-पौने दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं । अभियुक्तों की निशादेही पर 02 अन्य मोटर साइकिलों को फातिमा ऑटो पार्टस के पास से बरामद किया गया।