यूपी की इटावा (Etawah) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे हैं दो तस्करो को गिरफ्तार किया है जो की शराब तस्करी का काम कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े तस्कर
इटावा (Etawah) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद लगातार नशीली पदार्थ का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसे में पुलिस लगातार उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो नतीजा पदार्थ बेचकर लोगों की जिंदगी बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ ऐसा ही कुछ जिले में देखने को मिला जहां पर बसरेहर और चौबिया पुलिस ने मिलकर दो शराब तस्करो को गिरफ्तार करने का काम किया। इस मामले में बताया गया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना देते कि शराब के मामले में फरार चल है 2 आरोपी रैपुरा इलाके में मौजूद है। जिसके बाद उनकी घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
तस्करों पर रखा गया था 10-10 हजार का इनाम
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 03.04.2023 की रात्रि को थाना चैबिया, थाना सैफई पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रांतर्गत संजीव होटल के पास से 01 ट्रक चालक तागाराम को ट्रक में रखी लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रही पंजाब/ हरियाणा ब्राण्ड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी थी। इस मामले में कुछ तस्करो को मौके से गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ तस्कर भागने में सफल हो गए थे जिनको हमारे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर 10-10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।