यूपी के इटावा (Etawah) में ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने गो तस्करों के साथ मुठभेड़ की और दो तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिनमें से एक के पैर में गोली लगी। वहीं घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिहार ले जाए जा रहे थे गोवंश
इटावा (Etawah) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में लगातार बदमाशों के खिलाफ पुलिस आपरेशन क्लीन अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस को सफलता भी लगातार मिल रही है। वही तीन थानों की पुलिस ने मिलकर गो तस्करी का काम करने बाले दो तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि उसराहा पुलिस, चौबिया पुलिस, और बसरेहर पुलिस संदिग्ध वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक के अंदर गोवंश को त्रिपाल से ढांक कर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस मुखबिर के द्वारा बताए गए ट्रक को लेकर ट्रक का इंतजार करने लगती है तभी सामने से UP45T 1843 नंबर का एक ट्रक आता हुआ दिखाई देता है। जिसको पुलिस रुकने का इशारा करती है तो वह ट्रक को लेकर भागने लगते हैं। पुलिस इनका पीछा करती है तो ट्रक में मौजूद तस्कर पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगती है जिसके बाद तस्करों के ऊपर फायरिंग करती है जिनमें से एक तस्कर की गोली लग जाती है। वही बाद में पुलिस घेराबंदी करते दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लेती है। तस्करों के पास से 12 गोवंश बरामद किए जाते हैं जिन्हें बिहार के लिए ले जाया जा रहा था। वही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीन तस्कर भागने में सफल रहे। जिनको गिरफ्तार करने के लिए टीम को गठित कर दिया गया है।
एसएसपी ने गौ तस्करों के बारे मे दीं जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे तीन थानों की पुलिस ने मिलकर दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो अभियुक्त राजीव द्वारा बताया गया कि इस ट्रक में गोवंश भरे है, जिन्हे मैं व मेरे अन्य चार साथी ट्रक में लादकर बिहार ले जा रहे थे । पुलिस टीम द्वारा ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक के अन्दर से 12 गौवंश एवं 02 हरियाणा नम्बर की नम्बर प्लेट बरामद की गई । वहीं उनके पास से दो अवैध तमंचे भी बरामद किए गए। बरामद नं0 प्लेट के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग इनका प्रयोग हाइवे पर धोखाधड़ी करने के लिये करते है, तथा बताया कि गोवंश को बिहार में बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है । बरामद ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।