इटावा पुलिस ने तीन ठगो को किया गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर कर रहे थे ठगी

0
58

यूपी के इटावा (Etawah) पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो की भोले वाले लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी करने का काम कर रहे थे। जिनके पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए।

नौकरी के नाम पर जमकर की जा रही थी ठगी

इटावा (Etawah) जिले के सैफई (Saifai) थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुडा एक मामला सामने आया है। यहां से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें एक आरोपी इटावा जिले का रहने वाला है जबकि दो आरोपी फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं। इन पर आरोप लगा था कि यह लोग नौजवानों को नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए की ठगी कर रहे थे। इनके पास पुलिस ने लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर लिए गए दस्तावेज को बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किए दस्तावेज

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 30,000/- रुपये (नौकरी लगवाने के नाम पर लिये गये ), 30 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि प्रपत्रों की छायाप्रति बरामद की गयी । बरामद प्रपत्रों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग बेरोजगार सीधे-साधे लोगों से उ0प्र0 आयुर्विज्ञान एण्ड ट्रामा सेन्टर सैफई में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रलोभन देकर ठगी करते है तथा प्रत्येक व्यक्ति से कार्य व रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10,000-10,000/- रुपये लेते है और लोगों को यह कहकर वापस कर देते थे कि आपको ज्वानिंग के लिये पुनः सूचना भेजी जायेगी । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 285/23 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया है।