इटावा: पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को पकड़ा

0
14

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिस पर आरोप लगा है कि उसने एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का काम किया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

महिला ने युवक पर लगाया था दुष्कर्म करने का आरोप

इटावा (Etawah) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या फिर अभद्रता करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ भरथना इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने महिला के साथ शादी के झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने का काम किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी कृष्णा नगर चौराहा पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और युवक को गिरफ्तार करने का काम करती है।

आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में की गई कार्यवाई

भरथना पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के सामने पेश किया गया। जहां पता चला कि आरोपी का नाम अवधेश कुमार है जो की नगला मौजा मल्होसी थाना भरथना का रहने वाला है जिसकी उम्र 22 साल है। पुलिस ने पपड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 506 के तहत कार्रवाई की है। इसी के साथ-साथ आरोपी को जेल पहुंचाने का काम किया गया और महिला को न्याय दिलाया गया। वही इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है कि जो भी महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करेगा या फिर छेड़छाड़ करेगा उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का काम किया जाएगा।