इटावा: पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गैंगस्टर के आरोपी को किया गिरफ्तार

0
18

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने खुलेआम घूम रहे एक गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है जिसको उसने आगरा से चुराया था।

गैंगस्टर के आरोपी की पुलिस कर रही थी तलाश

इटावा (Etawah) जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद की पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ कोतवाली इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने एक गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। मामले को लेकर पता चला कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले हर्षवर्धन तिवारी के द्वारा थाने में 12 जून 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 11 जून 2024 को वह स्टेट बैंक में गए हुए थे जहां से किसी ने उनकी बाइक को चोरी कर लिया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा

कोतवाली पुलिस के द्वारा गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के मामले में पता चला कि बाइक चोरी के मामला जब थाने में दर्ज हुआ तो पुलिस एक्टिव हो गई और चोर की तलाश में अपने मुख पर लगा दिए। कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग अभियान पर थी तभी मोबाइल से सूचना मिली वॉइस ख्वाजा रोड पर गैंगस्टर का आरोपी बाइक के साथ में खड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया तो वही उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। पकड़े गए चोर का नाम अभिषेक उर्फ मुईन बताया गया जो की मेवाती टोला थाना कोतवाली जिला इटावा का रहने वाला निकला। फिलहाल में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल तक पहुंचाने का काम किया।