इटावा: चार महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
21

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस के द्वारा चार महिलाओं को गिरफ्तार करने का काम किया गया। पकड़ी गई महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की फिर बाद में उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका मेडिकल प्रशिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा फिर उसके बाद कार्रवाई हुई।

पुलिस लगातार वारंटी-वांछित के खिलाफ का रही कार्रवाई

इटावा (Etawah) जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी थाना अध्यक्षों को आदेश दिए गए हैं कि अपने-अपने इलाकों में फरार चले वांछित और वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करें और उनके खिलाफ कानून कार्रवाई करें। ऐसा ही कुछ इकदिल इलाके में देखने को मिला। यहां पुलिस ने आपराधिक सूचना के आधार पर चंदनपुर कोठी से चार महिलाओं को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़ी गई महिलाओं को पहले मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाएगा या फिर उसके बाद उनके खिलाफ कानून नहीं करवाई की गई।

चुनाव से पहले पुलिस हुई अलर्ट

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क करने के लिए एसएसपी के आदेश के बाद जनपद में लगातार पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर रही है। जो कि चुनाव के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। जनपद के तमाम थानों की पुलिस अपने इलाकों में घूम कर ऐसे लोगों की तलाश कर रही है जो चुनाव के दौरान माहौल खराब कर सकते हैं। वहीं पर इस पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भी जनपद के तमाम इलाकों में पहुंचकर फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराये। वहीं लोगों से भी अपील की जा रही है कि अगर कोई भी आपके शहर में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके बारे में आप पुलिस को जानकारी दें जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जा सके।