यूपी की इटावा (Etawah) पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऑटो लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। वहीं पकड़े गए सभी लुटेरों के खिलाफ कानूनी करवाई की।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़े लुटेरे
इटावा (Etawah) जिले में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। पुलिस लगातार लूट घटनाओ का खुलासा भी कर रही है। ऐसा ही कुछ इकदिल पुलिस ने करके दिखाया है जहां पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया है। लूट की घटना को लेकर पता चला है कि मेवाती टोला थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मुनीश नाम के व्यक्ति ने इकदिल थाने में 20 मई को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया था कि तीन लोगों ने उसका ऑटो इटावा रेलवे स्टेशन से बिरारी इकदिल के लिए बुक किया था। वह जैसे ही पेशाब करने के लिए रास्ते में उतरा तो ऑटो में बैठे अभियुक्त उसका ऑटो लेकर भाग निकले। इस मामले में पीड़ित ने थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांगी थी। पुलिस के द्वारा मानिकपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस ने देखा एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने ऑटो का पीछा किया तो ऑटो में बैठे लोगों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दिए जिसकी बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ऑटो में बैठे सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने पकड़े गए अभियुक्तों को लेकर दी जानकारी
इकदिल पुलिस के द्वारा ऑटो लूट की घटना का खुलासा किए जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें उन्होंने बताया कि हमारी पुलिस ने ऑटो लोड की घटना का खुलासा किया है इस मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये तलाशी ली गयी अभियुक्त भूरे उर्फ शहनूर खाँ के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये ।
बरामद ऑटो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 20.05.2024 की रात्रि को यह ऑटो रेलवे स्टेशन से बिरारी के लिये बुक किया था और बिरारी पहुँचकर ड्राइवर को धक्का मारकर ऑटो लूटकर भाग गये थे आज हम लोग यह ऑटो बेचने के लिये भिण्ड ले जा रहे थे । फिलहाल में पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।