यूपी के इटावा (Etawah) से लोकसभा सांसद राम शंकर कठेरिया ने एक बार फिर से इटावा की जनता की मांग को संसद ने पेश किया। उन्होंने चंबल एक्सप्रेस वे को लेकर संसद में आवाज उठाई और जल्द से जल्द बनवाने की मांग की।
चंबल एक्सप्रेस वे का जनता कर रही इंतजार
इटावा (Etawah) से लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया ने एक बार फिर से संसद में चंबल एक्सप्रेसवे को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने संसद में खड़े होकर सभापति के सामने कहा है कि इटावा शहर से चंबल नदी गुजरी हुई है जो की राजस्थान के कोटा से आती है। यहां लोग लंबे समय से चंबल एक्सप्रेसवे की मांग कर रहे हैं। जिससे यह एक्सप्रेस भी बनकर तैयार हो और लोगों को कम समय में आरामदायक सफर मिल सके। उन्होंने कहा है की चंबल एक्सप्रेसवे को लेकर जनता काफी खुश है। राजस्व विभाग की तरफ से जमीन को चिन्हित कर लिया गया है तो वही किसानों ने अपने खेतों में फसल करना बंद कर दिया है क्योंकि वह चंबल एक्सप्रेसवे के समर्थन में है।
संसद में पिछली बार ओवर ब्रिज को लेकर उठाई थी मांग
लोकसभा इटावा (Etawah) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया ने चंबल एक्सप्रेसवे से पहले रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के लिए ओवर ब्रिज की मांग की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कचहरी के पास से एक रोड विजयनगर चौराहे के लिए जाता है जिसमें बीच में रेलवे क्रॉसिंग पड़ती है जिसकी वजह से लोगों को काफी देर तक ट्रेन गुजरने का इंतजार करना पड़ता है। सांसद के कड़े प्रयासों के बाद ओवर ब्रिज बनने का काम शुरू हो गया है और वह जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। अबकी बार उन्होंने चंबल को लेकर मांग की है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद ने चंबल एक्सप्रेसवे की मांग की है।