इटावा: दंगे से निपटने के लिए पुलिस को कराया गया मॉक ड्रिल

0
11

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद पुलिस वालों को देंगे से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई और उन्हें बताया गया कि किस तरीके से देंगे पर काबू पाया जा सकता है।

पुलिस कर्मियों को देंगे से निपटने के लिए कराया गया रिहर्सल

यूपी के इटावा (Etawah) में हमेशा शांति व्यवस्था बनी रहे किसी भी तरीके का माहौल खराब ना हो अगर माहौल खराब होता है और दंगे पर स्थित आती है तो इटावा पुलिस किस तरीके से निपटेगी जिसको लेकर आज पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें तरह-तरह के रिहर्सल किए गए। दंगे से निपटने के लिए उपाय बताए गए। मॉक ड्रिल के दौरान प्रयुक्त होने वाले उपकरणों बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, टियर गैस गन, कंसील्ड, रबर बुलेट, फायर ब्रिगेड इत्यादि के साथ संपूर्ण बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।

मॉक ड्रील के बारे में एसपी ने दी जानकारी

पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किए जाने के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि समय-समय पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया जाता रहा है जिससे अगर कभी स्थिति खराब होती है तो उस पर किस तरीके से कंट्रोल पाया जा सके इस पर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग में यूपी पुलिस के सभी जवान मौजूद रहते हैं और उन्हें बताया जाता है कि फर्स्ट लेवल में हम लोगों को किस तरीके से माहौल पर कंट्रोल पाना है लोगों को कैसे समझता है फिर सेकंड लेवल आता है इसी तरीके से थर्ड लेवल आता है और फिर स्थिति पर नियंत्रण पाया जाता है। पुलिस कर्मियों को बताया गया है कि किस तरीके से वह है इस स्थिति में कैसे निपेंगे।