इटावा: लोकसभा चुनाव को लेकर विधायक ने चलाया जागरूकता अभियान

0
13

यूपी के इटावा (Etawah) में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां जोरो के साथ शुरू कर दी है। बीजेपी की सदर विधायक सरिता भदौरिया जनता के बीच पहुंची और लोगों को पार्टी की प्रति जागरुक करती दिखी।

भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

इटावा (Etawah) जिले में वर्तमान के सांसद रामशंकर कठेरिया पर एक बार फिर से बीजेपी ने भरोसा जताया और चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया। नाम की घोषणा होने के बाद लगातार जनता पार्टी से जुड़े लोग लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ बीजेपी की सदर विधायक सरिता भदौरिया भी करती हुई दिखाई दे रही है। अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए जगह-जगह पर विधायका पहुंच रही हैं और लोगों से पार्टी के प्रति बोर्ड करने की अपील कर रही। वहीं सदर विधायक सरिता भदौरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तमाम इलाकों में पहुंचे यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात और अपने पार्टी की उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।

विधायिका ने सरकार की गिनाई खूबियां

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की सदर विधायक सरिता भदोरिया जनता के बीच पहुंचकर जनता को पार्टी की खूबियां गिनाने का काम कर रहे हैं। वहीं सदर ने लोगों से मुलाकात की इस दौरान उन्हें बताया कि हमारी पार्टी ने जो भी जनता से वादे किए थे उन वादों को पूरा करने का काम किया है। हमारी सरकार में किसी भी तरीके का भेदभाव नहीं है। सभी को एक साथ सभी योजनाओं का लाभ देने का काम किया जा रहा है। हमारी सरकार ने जिनके पास घर नहीं थे रहने के लिए छत नहीं थी उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का काम किया। किसानों के लिए भी हमारी सरकार तमाम योजना चलाई जा रही है जिसका किसान लाभ ले रहे हैं और उन्हें इसका फायदा भी हो रहा है। हमारी सरकार का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास और इसी के तहत हम लोग काम कर रहे हैं।