इटावा: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए दो शराब तस्कर

0
26

यूपी के इटावा (Etawah) में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि कुछ समय पहले पुलिस के द्वारा पकड़ी गई एक करोड रुपए की शराब के दौरान भाग निकले थे। वहीं पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस ने 1 करोड़ की कुछ दिन पहले पकड़ी थी शराब

इटावा (Etawah) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद लगातार शराब तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती हुए दिखाई दे रही है। पुलिस ने फरार चल रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिनको पुलिस तलाश कर रही थी और बाद में मुखबिर की सूचना पर उनको पकड़ने का काम किया। बताते चलें कि 03/04.03.2024 की रात को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना लवेदी पुलिस द्वारा 04 व्यक्ति को 01 ट्रक कंटेनर, 01 कार टाटा टिआगो एवं 01 कार होण्डा सिटी सहित गिरफ्तार किया गया था। कन्टेनर एवं दोनों कार की तलाशी लेने पर उनमें से 203 पेटी विभिन्न कम्पनी की अंग्रेजी शराब (कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ रूपये ) बरामद की गयी थी। वही दो तस्कर फरार हो गए थे जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

शराब तस्करों के बारे में एसएसपी ने दी जानकारी

लवेदी पुलिस के द्वारा पकड़े गए फरार दो शराब तस्करों के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस ने कुछ दिन पहले एक करोड रुपए की कीमत की शराब को पकड़ा था और चार अभियुक्तो को गिरफ्तार करने का काम किया था। वहीं कुछ लोग फरार हो गए थे जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। हमारे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चल रहे दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हैं तथा फर्जी आरसी एवं नम्बर प्लेट का प्रयोग अलग-अलग राज्यों में पुलिस से बचने के लिये करते हैं । वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जो भी नशीले पदार्थों का अवैध तरीके से धंधा करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।