इटावा: वाहनों पर अगर चढ़ी है “काली फिल्म” तो हो जाएं सावधान, नहीं तो कटेगा लंबा चौड़ा चालान

0
30

यूपी के इटावा (Etawah) में सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी है। वही आगर जिले में कोई भी काली फिल्म चढ़ा कर वाहन चलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने काली फिल्म चढ़ा कर वाहन चलाने वालों पर की कार्रवाई

इटावा (Etawah) जिले में लगातार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहे हैं। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने पूरी तरीके से तैयारी शुरू कर दी है। वही आज शहर के तमाम इलाकों में देखा गया कि कई लोग वाहन चलाते समय नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। जहां कुछ लोग अपनी कार के शीशे पर काली फिल्म चढ़ाकर घूमते हुए पाए गए जिसke बाद पुलिस ने पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को रोका और उनका चालान काटा। इस दौरान पुलिस ने दर्जन भर वाहनों का चालान काटकर ₹30000 चालान के तौर पर वसूल करने का काम किया।

पुलिस ने वाहन चलाने वाले लोगों से की अपील

शहर में जगह-जगह पर पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटने का काम किया। यहां पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि अगर वह दो पहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं और अपनी बाइक पर दो से अधिक लोगों को ना बैठायें। वही कहा कि अगर आप कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें और वाहन चलाते समय एक बात का विशेष ध्यान दें कि आप रॉन्ग साइड से वहां ना चलाएं। ऐसा करने से सामने से आ रहे वाहन चलाने वाले चालक को दिशा समझ में नहीं आती है और हादसा हो जाता है। वहीं अगर आपके वाहन पर काली फिल्म चढ़ी है तो उसको तुरंत उतार ले नहीं तो पुलिस की तरफ से उतारने का काम किया जाएगा और फिर चालान किया जाएगा।