यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने एक महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि उसका पति है। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
ससुर ने अपने दामाद पर लगाया था हत्या का आरोप
इटावा (Etawah) जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स से अपनी पत्नी के ऊपर डंडे से हमला कर रहा था। बाद में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता बदले सिंह ने चौबिया थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया था कि मैंने अपनी बेटी की 2017 में शादी की थी तब से हमारा दामाद हमारी बेटी को परेशान करता था दहेज के लिए उसकी पिटाई किया करता था। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी तभी सूचना मिली कि भदामई इलाके में महिला की हत्या करने वाला आरोपी अजीत मौजूद है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने खुलासे के बारे में दी जानकारी
चौबीया इलाके में एक पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किए जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने एक महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस मामले में आरोपी अजीत से जब पूछा गया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है तो उसने बताया कि मेरी पत्नी एक बीमारी से जूझ रही थी उसको महीने में फिड्ज आया करते है। मुझे बताया गया था कि महिला के ऊपर डंडे मारना उसके बाद वह सही हो जाएगी ऐसा कहीं दफा हुआ लेकिन आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर पर कई डंडे मार दिए जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही और उसे जेल पहुंचाया जा रहा।